सुपर - 30 के आनंद की ख्याति पहुँची रूस,वहां की छात्रा आ पहुँची उनके कोचिंग

सुपर - 30 फेम आईआईटी कोचिंग संस्थापक आनंद कुमार की प्रसिद्धि  विदेश तक जा पहुँची है . आनंद कुमार से इम्प्रेस होकर उनके पटना आवास पर मॉस्को यूनिवर्सिटी रूस की महिला प्रोफेसर ओल्गा अरापोरोव अपने चार अन्य रसियन छात्राओं के साथ पहुँची .
                मॉस्को यूनिवर्सिटी रूस की महिला प्रोफेसर ओल्गा अरापोरोव भारत की शिक्षा पद्धति का अवलोकन करने यहां आयीं हुई हैं . प्रोफेसर यहाँ की शिक्षा से काफ़ी प्रभावित लग रही थी . उन्होंने कहा कि आनंद कुमार आज पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं . वह भारत की शिक्षा पद्धति का अवलोकन कर उनका रिपोर्ट अपने देश को सौंपने वाली है .
             आनंद कुमार के आवास पर प्रोफेसर ओल्गा के साथ गाइड और ट्रांसलेटर के रूप में रामानुज कुशवाहा रूस से ही आएं हुए थे . उन्होंने बताया कि वह भी रसिया के मॉस्को में ही रसियन भाषा में अध्ययन किया है. इसके अलावा प्रोफेसर ने कहा उन्हें यहाँ के लोगों को देखकर बहुत ख़ुशी हुई,भारत के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अन्य देशों की अपेक्षा ज्यादा आगे बढ़ रहे है. उनकी छात्राओं ने सुपर 30 के बच्चों के अनुरोध पर शाहरुख़ खान की फ़िल्म एक हिंदी गाना भी गया .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही