चुनाव आयोग से अनुरोध,धोखाधड़ी के आरोप में तेजप्रताप की विधानसभा सदस्यता भंग की जाए
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी राजद सुप्रीमो के पुत्र व राज्य स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की विधानसभा सदस्यता भंग कराने के लिए चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुँच चुके है . ऐसा लग रहा है श्री मोदी तेजप्रताप को पद से हटा कर ही दम लेंगे .
मिली जानकारी के अनुसार तेजप्रताप पर मिट्टी घोटाले तथा बेनामी सम्पत्ति का आरोप लगाकर सुशील मोदी ने चुनाव आयोग से तेजप्रताप की विधानसभा सदस्यता भंग करने का अनुरोध किया है . सुशील मोदी का कहना है कि विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र में तेजप्रताप ने औरंगाबाद में ली गयी जमीन जिसपर बाइक शोरूम बनाया,उनकी जानकारी नहीं दी . यह पूर्ण रूप से धोखाधड़ी का मामला है . चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए .