तेजस्वी को बाहर का रास्ता दिखेंगे नीतीश,राजद के सभी मंत्री दे रहे इस्तीफ़ा

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर केस होने के बाद से ही उनके इस्तीफे को लेकर महागठबंधन की दोनों मुख्य पार्टी में असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है . वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार विपक्ष की ओर से तेजस्वी को पद से हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है . अब खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अड़ गए है और दूसरी ओर राजद के सारे मंत्री तेजस्वी के समर्थन में डटकर खड़े होकर अपने इस्तीफे देने तक पर उतारू हैं .
              मिली जानकारी के अनुसार राजद किसी तरह इस मामले को सम्भालने में लगा हुआ है और कहा जा रहा है कि बाहर से राजद जदयू को समर्थन देती रहेगी ,क्योंकि ऐसे वक्त में जब राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनका परिवार सीबीआई और ईडी के बीच फ़ंसा हुआ है,सरकार से बाहर होना राजद के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा . साथ ही यह भी पता चला है कि राजद कॉंग्रेस तथा कुछ निर्दलीय के साथ मिलकर सरकार बनाने पर भी विचार कर रही है . इधर दूसरी तरफ राजद के द्वारा बाहर से समर्थन दिए जाने वाले रणनीति पर नीतीश कुमार के लिए भाजपा में जाए बिना भी अपनी सरकार बचाने का मौका है .
               हालांकि बिहार की राजनीति रोज रंग बदल रही है . आगे देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में और कितने रंग सामने आएँगे.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही