फ्री एजुकेशन दे बना रहा बिहारियों को ऑफिसर
बिहार के समस्तीपुर के राजेश कुमार सुमन ने बिहार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जो किया ,शायद ही कोई कर सकता है . यह अपनी विदेश मंत्रालय की नौकरी छोड़ कर यहाँ के छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता की शिखर तक पहुँचाने में मदद कर रहे है .
राजेश कुमार सुमन ने आठ वर्ष पूर्व बीएसएस क्लब यानि बिनोद स्मृति स्टडी क्लब की स्थापना की थी . जिसका उद्देश्य बिहार के मेहनती छात्र छात्राओं को फ्री में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवा कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना था . इसमें राजेश कुमार सुमन सफल भी रहे . आज उनके बीएसएस क्लब से पढ़कर सरकारी नौकरी पाने वाले बड़ी संख्या में है .
राजेश कुमार सुमन के अनुसार जब वह विदेश मंत्रालय में कार्यरत थे ,तब यहां आने पर यहां के मेहनती छात्र छात्राओं को देख कर दुखी होते थे कि इतनी मेहनत के बावजूद प्रतियोगिता परीक्षा में सफल नहीं हो पाते . उन्होंने ठान लिया कि इन छात्र - छात्राओं के लिए कुछ करना ही है . तब ही 8 साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़ कर छात्रों के साथ बीएसएस क्लब की नींव रखी . जिनकी संख्या आज बढ़कर 300 हो गयी हैं . लेकिन जिस प्रकार आठ वर्ष पहले यहाँ मुफ़्त में पढ़ाई होती तो आज भी वैसे ही मुफ़्त में हो रही है . बीएसएस क्लब से पढ़कर निकले छात्र - छात्राएं आज बैंक,रेलवे आदि के विभिन्न विभागों के अच्छे पदों पर पोस्टेड हैं .