हाजीपुर में बस - ऑटो में भयंकर टक्कर, इतने की मौत...

आज हाजीपुर में एक बस और ऑटो के भयंकर टक्कर से हुई सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी . इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की खबर है .
                मिली जानकारी के अनुसार ऑटो गोरौल से हाजीपुर आ रही थी और बस हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जा रही थी . इसी बीच सराय बाजार के पास NH-77 पर दोनों में भयंकर टक्कर हो गई . जिसमें ऑटो पलट गयी और मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गयी . घटना के बाद सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुँची . हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया . कहा जा रहा है कि और लोगों के मरने की भी आशंका है परन्तु उसकी पुष्टि नहीं हुई है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही