पटना पुलिस ने रंगदार बाइकर्स गैंग का धड़ दबोचा
पटना पुलिस द्वारा गुंडागर्दी करने वाले बाइकर्स गैंग का धड़ दबोचा गया .जिसमें 18 बाइकर्स को गिरफ़्तार करने के साथ ही कई हथियार भी बरामद किए गए .
मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने बाइकर्स गैंग के 18 सदस्यों को गिरफ़्तार किया . जिनके पास से 2 राइफल सहित एक जिन्दा पिस्टल,दर्जनों मोबाईल भी बरामद की गई है. बताया गया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इन बाइकर्स का एक वीडियो वाइरल हो रहा था जिसमें ये रंगदारी माँगते हुए किसी के साथ मारपीट भी करते नज़र आ रहे थे . जिसके आधार पर पुलिस ने इनपर कार्रवाई की . अन्य बाइकर्स की भी पुलिस अभी खोज कर रही है.