निलंबित बीजेपी सांसद : सरकारी दफ्तरों में आग लगा दूँगा,अफसरों का सिर गंजा कर .....

दरभंगा के सांसद व बीजेपी के निलंबित नेता कीर्ति आजाद बाढ़ पीड़ितों को देखने पहुँचे तो अपना आपा खो बैठे और अनाप शनाप बयान दे डाले . बयान के बाद बिहार की राजनीति में हंगामा मच गया .
           मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों के सर्वेक्षण में पहुँचे . वहाँ पहुँचते ही अपना आपा खोकर गुस्से में कहने लगे कि बाढ़ पीड़ितों के देख रेख में कोताही बरती जा रही है,वह सभी सरकारी ऑफिसों को आग लगाकर लंका की तरह जला देंगे . इतने पर ही नहीं थमे ,एसडीओ मोहम्मद रफीक को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अधिकारी अपना काम सही से नहीं करेंगे तो  उन्हें सिर गंजा और बदन को नंगा कर के गदहे पर बैठा कर घुमाया जायेगा.
             बता दें कि कुछ दिन पूर्व दरभंगा में पोस्टर लग गया था कि उनका सांसद लापता हो गया है.  ऐसा लगता है इसी से बौखला कर उन्होंने ऐसे बेतुके बयान दे डाले.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही