तीन तलाक के बाद मुस्लिम महिलाओं के खतने की कुप्रथा को खत्म करने के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार

तीन तलाक को गैर कानूनी करार देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम महिलाएँ एक अन्य कुप्रथा को खत्म करने के लिए आगे आयीं है . सामाजिक कार्यकर्ता मासूमा राणा अल्वी के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं में खतना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
              मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता मासूमा राणा अल्वी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महिलाओं के खतने जैसी कुप्रथा पर रोक लगाने की अपील की है .
बताया गया कि मुस्लिम के वोहरा समुदाय में लड़कियों 7 साल के होते ही उनके गुप्तांग को कटवाकर यौन आजादी पर पाबंदी लगा दिया जाता है . जिसके बाद उन्हें ताउम्र इस वजह से कई परेशानियाँ झेलनी पड़ती है . कईयों की इसके वजह से समय से पहले मौत हो जाती है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही