सेक्स रैकेट को पकड़ने पहुँची पुलिस,मौके पर का नजारा देख हो गयी शर्म से पानी पानी

पटना पुलिस ने पॉश इलाके के एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया . मौके से लड़की सप्लायर,स्टाफ तथा ग्राहक को एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में गिरफ़्तार किया गया . हालांकि रैकेट का सरगना अभी भी फरार है.
               मिली जानकारी के अनुसार पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पीछे एक गेस्ट हाउस में अवैध रूप से जिस्मफ़रोशी का धंधा चलने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली . इसी के आधार पर पुलिस द्वारा उस गेस्ट हाउस में छापा मारा गया . पुलिस गेस्ट हाउस के एक कमरे जैसे ही दरवाजा खोला  कि वहाँ का नज़ारा देख पुलिस ने शर्म से नजर झुका ली . कमरे में एक ग्राहक रविन्द्र एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था . पुलिस से सभी को गिरफ़्तार किया . साथ ही कमरे में मिले कई आपत्तिजनक चीजों को भी कब्जे में ले लिया . ग्राहक रविन्द्र के अनुसार ओयो साइट से इस गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई जाती है . साथ लड़की समेत जैसी सुविधा चाहिए वो भी ऑनलाइन तय किया जाता है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही