पूर्णिया में बिजली मिस्त्री का शव बरामद होने से दहशत का माहौल

पूर्णिया के सदर थाना के इंडस्ट्रियल एरिया में दो दिनों से लापता छोटू नाम के बिजली मिस्त्री का शव रहस्यमयी रूप से बरामद हुआ . शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है .
             मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि छोटू दो दिन पहले काम करने निकला था और फिर वापस नहीं लौटा . पत्नी ने थाना में लिखित आवेदन भी दिया था और अब दो दिनों बाद मिस्त्री का शव झाड़ी में बरामद किया गया . शव का पैर और मुँह जला हुआ है ,शक है कि उसे कहीं और मारकर यहाँ झाड़ी में छिपा दिया गया था . सदर एसडीपीओ के अनुसार यह गहरी साजिश है . पुलिस गहनता से घटने की जाँच कर रही है . हत्यारे को जल्द से जल्द खोज निकाला जाएगा.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही