बिहार की धरती पर पहली बार कदम रखा पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन बिहार की धरती पर पहली बार पहुंची। हवाई मार्ग से वे पटना आयी हैं . एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद बेगूसराय में एक कार्यक्रम में शामिल होने जायेंगी। जशोदा बेन तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ आयी हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। यशोदा बेन के पटना आगमन पर बिहार तैलिक साहु सभा की ओर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।फूलों का गुलदस्ता देकर और आरती दिखाकर उनका स्वागत किया गया।
पटना एयरपोर्ट से उतरने के बाद जशोदाबेन को होटल मौर्या ले जाया गया। यहां उन्हें तैलिक सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उनका अभिनंदन किया गया।
होटल मौर्या से अब वो बेगूसराय के लिए रवाना हो जाएंगी। रविवार को यशोदा बेन बेगूसराय में भामाशाह जी की मूर्ति का अनावरण करेंगी। इसके बाद वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। रात्रि विश्राम वे बेगूसराय में करेगी। बिहार तैलिक साहु सभा के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पटना वापसी पर समाज की ओर से यशोदा बेन के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।
Article Source ~ livebihar