पत्नी से मिला धोखा पति को नहीं हुआ बर्दाश्त, रचा एक खतरनाक साजिश और फिर....

पति को जब पत्नी के अवैध संबंध का पता चला तो उसने खतरनाक साजिश रचा। 25 हजार में दो सुपारी किलर को हायर कर पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या करवाकर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बताया कि शांतनु कुशवाहा की पत्नी का अवैध संबंध मृतक कन्हैया यादव के साथ था। जब शांतनु घर पर नहीं होता था तो उसकी पत्नी कन्हैया को घर बुलाती थी। जब इस बात की खबर शांतनु को लगी तो उसने बदला लेने के लिए 25 हजार में दो सुपारी किलर को हायर किया।

8 मई को छोटका अमाव में एक बारात आयी, जिसमें कन्हैया यादव शामिल हुआ। लेकिन वो इस बात से अंजान था कि यहां उसकी मौत पहले से मौजूद है। जैसे ही द्वारपूजा खत्म हुआ दोनों शूटर उसे शराब पीने के बहाने बुलाया और फिर उसे गोली मार दी। इसके बाद शव को गेहूंवनवा नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी शांतनु कुशवाहा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शूटर फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के मुताबिक सुपारी किलर को को 20 हजार एडवांस दिया था और काम खत्म होने पर पांच हजार देने की बात हुई थी।

Article Source ~ E.I 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही