गोपालगंज : नीतीश कुमार ने ही लालू यादव को फंसाया है - ग्रामीण

आज लालू यादव के पैतृक गाँव फुलवरिया के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर काफ़ी भड़के नगर आएँ । उनलोगों ने लालू यादव और उनके परिवार पर आए मुसीबतों का सारा दोष नीतीश कुमार के सिर मढ़ दिया है ।
                फुलवरिया पावर सब स्टेशन पर ग्रामीणों ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यह सबकुछ नीतीश कुमार जानबूझ कर रहे है । उनके गाँव की बिजली तक बाधित कर दी है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो । आगे कहा कि लालू यादव सीधे सरल व्यक्ति है और नीतीश कुमार बहुत चलाक है । बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए लालू और उनके परिवार को फ़ंसा रहे हैं । ग्रामीणों ने तो यहाँ तक कह दिया कि लालू यादव ने नीतीश कुमार जैसे व्यक्ति से हाथ मिलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है ।
           ख़बर है कि लालू यादव तथा उनके परिवार के खिलाफ आईटी छापा पड़ने के बाद नीतीश कुमार जिस प्रकार की चुप्पी लादे हुए है । उसके कारण इस तरह की खबरों को बढ़ावा मिल रहा है कि नीतिश कुमार ने ही बीजेपी से मिलने के लिए लालू यादव को फ़ंसा रहे है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही