इस मनचले को कॉलर पकर रॉड से धुनते ले गयी थाने

अब वो समय चला गया जब मनचले लड़के लड़कियों पर कमेंटबाजी कर छेड़ते थे और लड़कियाँ बदनामी के डर से चुप रह जाती थी . फतुहा रहने वाली 20 साल की पूजा ने इन मनचलों के अक्ल ठिकाने लगाने के लिए जो किया वह सच में शाबाशी के लायक है . पूजा ने दूसरी लड़कियों के लिए भी उदाहरण कायम किया है .
         मिली जानकारी के अनुसार फतुहा रेलवे स्टेशन रोड के रेलवे काॅलोनी की रहने वाली पूजा किसी काम से बाजार जा रही थी कि सुजीत नाम का एक मनचला उसपर गंदे कमेंट करना शुरू किया . पहले तो पूजा ने नजरअंदाज किया,जिससे उस मनचले की हिम्मत और बढ़ गयी . आगे बढ़ कर अश्लील बातें बोलना शुरू कर दिया . अब पूजा के बर्दाश्त ने जवाब दे दिया . फिर क्या था उस मनचले की शामत ही आ गयी . पूजा ने उस मनचले का कॉलर पकड़ा और पास पड़े रॉड से अच्छी खासी धुनाई कर दी ,इतना ही नहीं पूजा उस मनचले को घसीटकर थाने ले गयी और रिपोर्ट दर्ज करवाया . पुलिस ने मनचले को जेल में डाल दिया . पूजा की इस बहादुरी की सभी प्रशंसा कर रहे है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही