लालू यादव रात को पड़ते है बीजेपी के पैर

जदयू और राजद के बीच महागठबंधन टूटने के बाद जो महायुद्ध मचा हुआ है . जिसमें सपा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के पक्ष से बयान दिया था कि नीतीश कुमार खुद को चुनावी चेहरा बनाने के लिए मुलायम सिंह के सामने रोए थे इसलिए उन्होंने ही लालू यादव से कहकर नीतीश कुमार को चुनावी चेहरा बनाया जबकि लालू यादव नीतीश कुमार पर विश्वास करने को तैयार नहीं थे . इस बयान के बाद जदयू प्रवक्ता ने मुलायम सिंह को जबरदस्त पलटवार बयान दिया . जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू और मुलायम दिन में गाली देते हैं और रात को बीजेपी के पैर पड़ते हैं. एक हाथ गर्दन पर और दूसरा पैर पर रखते हैं. नीतीश कुमार बिहार का खजाना बढ़ाना चाहते हैं और लालू-मुलायम सारा खजाना अपने घर में भरना चाहते हैं.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही