पूर्णिया : नौकर मालिक की बीबी के साथ करता था गलत काम, एक दिन कुछ ऐसा हुआ

पूर्णिया में 6 साल से बर्तन दुकान में काम कर रहें नौकर का अपने मालिक के बीबी से ही अवैध संबंध हो गया। जिसके चलते दुकान मालिक ने अपने नौकर घनश्याम झा की तीन महीने पहले हत्या कर शव को गायब कर दिया था। इस बीच हत्यारों ने पुलिस को घुमाने के कई प्रयास किए। एसपी निशांत तिवारी ने बताया कि घनश्याम साह जलालगढ़ में दिलीप चौधरी के दुकान में काम करता था। दिलीप चौधरी का उसकी पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था। इसकी जानकारी मिलते ही उन लोगों ने घनश्याम की हत्या कर शव को जलालगढ़ शमशान में दफना दिया। इस बीच जब परिजन अपने बेटे की खोज में लगे तो उन्हें बहकाने के लिए कभी गुवाहटी से तो कभी सिल्लीगुड़ी से फोन किए गए। लेकिन जलालगढ पुलिस के साथ पुलिस टीम ने जब गहराई से छानबीन की तो सारे मामला से पर्दा उठ गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने आज जलालगढ़ से घनश्याम साह का शव भी बरामद कर लिया जो नरकंकाल के रुप में था। एसपी ने कहा कि शीघ्र ही चार्जशीट दाखिल कर ट्रायल कराकर हत्यारों को सजा दिलाई जाएगी।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही