सुशील मोदी पाखंडी है - राजद प्रवक्ता

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के लालू परिवार का बालू माफियों से सम्पर्क होने वाले बयान पर राजद आगबबूला हो गयी है और सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए हमलावर हो गयी है . राजद ने सुमो को पाखंडी तक बता दिया है .
              मिली जानकारी के अनुसार राजद नेता शक्ति यादव और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पाखंडी, फरेबी और जालसाज इंसान हैं. 27 अगस्त को राजद द्वारा बीजेपी भगाओ रैली किया जा रहा है,इसलिए सुशील मोदी घबराकर अंट संट बयानबाजी कर रहे है .आगे कहा कि नीतीश सरकार नहीं चाहती की रैली हो इसलिए राजद नेताओं को टारगेट कर परेशान करने की कोशिश कर रही है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही