पूर्णिया : बिजली मिस्त्री की पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर....
पूर्णिया में एक बिजली मिस्त्री का रहस्यमय तरीके से मिले शव मिलने की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा दी गयी . हत्यारे के रूप में जिनकी पहचान हुई वह काफ़ी चौंकाने वाला है . बिजली मिस्त्री छोटू की पत्नी ने अपने आशिक कुणाल के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला .
मिली जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री छोटू ने अपने घर के खिलाफ जा कर ललिता से शादी की थी लेकिन इसके बावजूद ललिता के साथ वाले घर में किराए में रहने वाले बिजली विभाग के कैशियर कुणाल से प्रेम प्रसंग चलाने लगी . दोनों की नजदीकी इतनी बढ़ी कि दोनों ने छोटू को रास्ते से हटाने की षड्यंत्र रच डाली और रॉड से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी . यह सारी बात पुलिस द्वारा जाँच के बाद सामने आई और पूछताछ में ललिता और कुणाल ने खुद कबूला भी है .